महाकुंभ 2025, प्रयागराज में इस बार सिर्फ आस्था और संस्कृति का नहीं, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी महापर्व बना। इस ऐतिहासिक आयोजन में गंगा सफाई अभियान के तहत सफाई कर्मियों ने एक साथ मिलकर गंगा नदी के घाटों की सफाई की और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ रिकॉर्ड बनाना था, बल्कि देश-दुनिया को यह संदेश देना था कि हमारी नदियाँ और जलस्रोत स्वच्छ रहें।
इस अभियान के क्रियान्वयन का हिस्सा हमारी कंपनी ओकेनेक्स्ट ग्रुप भी थी जिसका हमें बेहद गर्व है।
महाकुंभ 2025 में कुल मिलाकर 15,000 से ज्यादा सफाई कर्मी और हजारों स्वयंसेवकों ने मिलकर न सिर्फ गंगा, बल्कि पूरे मेला क्षेत्र की सफाई को एक नया आयाम दिया। इस आयोजन ने स्वच्छता, टिकाऊ विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश पूरे विश्व में पहुँचाया।
जय गंगा, जय स्वच्छता! 🌊
किंजल कुमार सिंह
अधिक जानकारी के लिए या हमारे साथ जुड़ने के लिए कॉल करे : 9616000039 या वेबसाइट www.OKNEXT.in पर विजिट करे।
The Mahakumbh 2025 in Prayagraj became not just a grand festival of faith and culture, but also a massive celebration of cleanliness and environmental protection. During this historic event, a Ganga cleaning campaign was organized where sanitation workers came together to clean the riverbanks, setting a Guinness World Record.
The main aim of this initiative was not just to set a record, but to send a powerful message to the world about keeping our rivers and water bodies clean. Our company, OKNEXT Group, was proud to be an active part of implementing this campaign.
In Mahakumbh 2025, more than 15,000 sanitation workers and thousands of volunteers worked together, giving a new dimension to the cleanliness of not just the Ganga, but the entire fair area. This event spread the message of cleanliness, sustainable development, and preservation of cultural heritage across the globe.
Jai Ganga, Jai Swachhata! 🌊
Kinjal Kumar Singh
For more details call on 9616000039 or visit on www.oknext.in