कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय, भारत सरकार की 14वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक Ministry of Corporate Affairs, Government of India’s 14th National Review Meeting by OKNEXT Group

🇮🇳 कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय, भारत सरकार की 14वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक – सफल तकनीकी संचालन 
प्रयागराज से सम्पूर्ण भारत के लिए ड्यूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप का प्रबंधन के साथ-साथ इस राष्ट्रीय आयोजन का सफलतापूर्वक प्रबंधन व संचालन।
 


हमें अपनी टीम पर गर्व है कि हमने भारत सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) द्वारा आयोजित 14वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक (Review Meeting of Regional Directors and Registrars of Companies) के दौरान प्रयागराज से सम्पूर्ण भारत के लिए ड्यूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप का प्रबंधन के साथ-साथ पूरे इवेंट का सफलतापूर्वक प्रबंधन व संचालन किया।

इस हाई-प्रोफाइल हाइब्रिड मीटिंग के लिए हमने जो तकनीकी ढांचा उपयोग किया उसमें:

- ✅ 2 वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप (बैकअप सेटअप के साथ)
- ✅ 4 हाई-क्वालिटी 4K वीडियो कैमरे + 2 4K PTZ कैमरे
- ✅ वीडियो मिक्सर, स्विचिंग सिस्टम एवं नेटवर्क हब सेटअप
- ✅ तीन इंटरनेट लीज़ लाइन कनेक्शन 2TB क्लॉउड स्टोरेज के साथ
- ✅ 16 वायरलेस माइक + 8 टेबल माइक + 32 चैनल डिजिटल मिक्सर 
- ✅ 2 LED वीडियो वॉल
- ✅ 12 टीवी डिस्प्ले एवं मॉनिटरिंग सिस्टम
- ✅ 8 ग्राफ़िक्स लैपटॉप
- ✅ फुल डिजिटल साउंड सिस्टम
- ✅ NIC के सर्वर के माध्यम से अखिल भारतीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कनेक्टिविटी
- ✅ 15 से अधिक तकनीकी सहायक 
 
 
की सहायता से पूरे भारत के MCA केंद्रों से जुड़कर यह बैठक पूरी तरह से लाइव, इंटरेक्टिव और बिना किसी तकनीकी रुकावट के आयोजित की गई।


इस दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। जिनमें प्रयागराज में मुख्यतः उपस्थित थे:
- श्रीमती दीप्ती गौर मुखर्जी - सचिव, MCA  
- श्री संजय शौरी – महानिदेशक, MCA  
- श्री बलामुर्गन - संयुक्त सचिव, MCA  
- श्री सिधील शशी – उपमहानिदेशक, MCA  
- श्री अश्विनी कुमार – निदेशक, SFIO  
- तथा अन्य रीजनल डायरेक्टर्स (ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ जोन) और MCA के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स, जिन्होंने नीतिगत समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर गहन चर्चा की।

यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमने MCA जैसी प्रतिष्ठित मिनिस्ट्री के लिए काम किया, इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की उच्च स्तरीय बैठक को तकनीकी रूप से सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह प्रोजेक्ट हमारे तकनीकी प्रबंधन, इवेंट संचालन और हाइब्रिड समाधान की क्षमता को दर्शाता है।

हमारे द्वारा महाकुम्भ 2025 में वैश्विक स्तर पर मेला प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार को ऑफिशियली ऑडियो-वीडियो-IT और इवेंट पार्टनर के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद यह हमारा एक और अखिल भारतीय स्तर पर भारत सरकार का प्रोग्राम था।

OKNEXT Group के रूप में, हम सरकारी और कॉर्पोरेट इवेंट्स में विश्वसनीय AV-IT और इवेंट पार्टनर हैं। हम भविष्य में भी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स को मैनेज करने के लिए तैयार हैं। आपके आशीर्वाद, सहयोग एवं साथ की हमें आवश्यकता है।

अगर आप भी अपने हाई-लेवल इवेंट के लिए प्रोफेशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या AV सेटअप जैसी सुविधाएँ चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें:  
वेबसाइट: www.oknext.in | ईमेल: oknextgroup@gmail.com | फोन: +91-9616000039  


🇮🇳 Ministry of Corporate Affairs, Government of India’s 14th National Review Meeting – Successful Technical Operations 
Management of Dual Video Conferencing Setup from Prayagraj to the Entire Nation, Along with the Successful Management and Operation of This National Event.

We are proud to have managed the dual video conferencing setup from Prayagraj to the entire nation, along with the successful management and operation of the entire event, during the 14th National Review Meeting (Review Meeting of Regional Directors and Registrars of Companies) organized by the Government of India's Ministry of Corporate Affairs (MCA).

For this high-profile hybrid meeting, the technical framework we utilized included:

 
 - ✅ 2 Video Conferencing Setups (with backup setup)

- ✅ 4 High-Quality 4K Video Cameras + 2 4K PTZ Cameras
- ✅ Video Mixer, Switching System, and Network Hub Setup
- ✅ Three Internet Lease Line Connections with 2TB Cloud Storage
- ✅ 16 Wireless Mics + 8 Table Mics + 32-Channel Digital Mixer 
- ✅ 2 LED Video Walls
- ✅ 12 TV Displays and Monitoring Systems
- ✅ 8 Graphics Laptops
- ✅ Full Digital Sound System
- ✅ All-India Video Conferencing Connectivity via NIC Servers
- ✅ 15+ Technical Assistants

With the help of these, the meeting was conducted live, interactive, and without any technical interruptions, connecting all MCA centers across India.

In this two-day national meeting, the ministry's top officials participated. Those primarily present in Prayagraj included: 
 
- Ms. Deeppti Gour Mukherjee - Secretary, MCA  
- Mr. Sanjay Shouri – Director General, MCA  
- Mr. Balamurugan - Joint Secretary, MCA  
- Mr. Sidheel Shashi – Deputy Director General, MCA  
- Mr. Ashwini Kumar – Director, SFIO  
 
 
-Along with Other Regional Directors (East, West, North, South Zones) and MCA's senior executives, who held in-depth discussions on policy reviews and future plans.

It is a matter of pride for us that we worked for a prestigious ministry like MCA and made a significant contribution to technically succeeding such a high-level national meeting. This project showcases our capabilities in technical management, event operations, and hybrid solutions.

Following our official role as the Audio-Video-IT and Event Partner for the global-level Maha Kumbh 2025 with the Mela Authority, Uttar Pradesh Government, and Government of India, this was another all-India level program of the Government of India.


As OKNEXT Group, we are a reliable AV-IT and event partner for government and corporate events. We are ready to manage such large projects in the future as well. We need your blessings, support, and partnership.

If you also want professional video conferencing or AV setup facilities for your high-level events, contact us:  
Website: www.oknext.in | Email: oknextgroup@gmail.com | Phone: +91-9616000039
 
 

महाकुंभ 2025 प्रयागराज में गंगा नदी सफाई का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के इवेंट का हिस्सा होने पर हमें गर्व है : www.oknext.in

महाकुंभ 2025, प्रयागराज में इस बार सिर्फ आस्था और संस्कृति का नहीं, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी महापर्व बना। इस ऐतिहासिक आयोजन में गंगा सफाई अभियान के तहत सफाई कर्मियों ने एक साथ मिलकर गंगा नदी के घाटों की सफाई की और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ रिकॉर्ड बनाना था, बल्कि देश-दुनिया को यह संदेश देना था कि हमारी नदियाँ और जलस्रोत स्वच्छ रहें।

इस अभियान के क्रियान्वयन का हिस्सा हमारी कंपनी ओकेनेक्स्ट ग्रुप भी थी जिसका हमें बेहद गर्व है। 

महाकुंभ 2025 में कुल मिलाकर 15,000 से ज्यादा सफाई कर्मी और हजारों स्वयंसेवकों ने मिलकर न सिर्फ गंगा, बल्कि पूरे मेला क्षेत्र की सफाई को एक नया आयाम दिया। इस आयोजन ने स्वच्छता, टिकाऊ विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश पूरे विश्व में पहुँचाया। 

जय गंगा, जय स्वच्छता! 🌊

किंजल कुमार सिंह 

अधिक जानकारी के लिए या हमारे साथ जुड़ने के लिए कॉल करे : 9616000039 या वेबसाइट www.OKNEXT.in पर विजिट करे।

The Mahakumbh 2025 in Prayagraj became not just a grand festival of faith and culture, but also a massive celebration of cleanliness and environmental protection. During this historic event, a Ganga cleaning campaign was organized where sanitation workers came together to clean the riverbanks, setting a Guinness World Record.

The main aim of this initiative was not just to set a record, but to send a powerful message to the world about keeping our rivers and water bodies clean. Our company, OKNEXT Group, was proud to be an active part of implementing this campaign.

In Mahakumbh 2025, more than 15,000 sanitation workers and thousands of volunteers worked together, giving a new dimension to the cleanliness of not just the Ganga, but the entire fair area. This event spread the message of cleanliness, sustainable development, and preservation of cultural heritage across the globe.

Jai Ganga, Jai Swachhata! 🌊

Kinjal Kumar Singh

For more details call on 9616000039 or visit on www.oknext.in

महाकुंभ 2025 का अहम हिस्सा होने पर हमें गर्व है।

हमारे लिए यह गर्व का विषय रहा कि, इस महाकुंभ की आधिकारिक रूप से शुरुवात (भूमिपूजन) से लेकर समापन तक के हर अहम आधिकारिक पल के हम हिस्सा रहे, अब वो चाहे किसी VIP (राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, 77 देशों के इंटरनेशनल डेलीगेट, भूटान नरेश etc)  का दौरा रहा हो या कई सरकारी विभागों के कार्य।

इस पूरे महाकुंभ यात्रा के दौरान जो हमारे सहयोगियों ने हमारे साथ मेहनत की उसको शब्दों में बया नहीं किया जा सकता।

बस इतना कहूंगा, आप सब के बिना यह मुकाम नहीं हासिल किया जा सकता था।
आप सब के प्रति दिल से आभार।

www.oknext.in
Kinjal Singh Oknext Group PKR Studio Triveni Studio Chiragan Aktech It Info Solution National Adda PicPort.in

Call & WhatsApp 9616000039

#oknext #oknextgroup #mahakumbh #kumbh #prayagraj #allahabad


Van Heusen Prayagaraj Opening Event by Oknext Event Advertising Group 9616000039

Van Heusen Prayagaraj Opening Event 


🎉 Thank You for Making VanHusen Cloth Store Opening a Huge Success! 🎉

Once again, thank you for being a part of this momentous occasion. Your love and support mean the world to us! 🌍❤️

For manage your event or query call or WhatsApp on 9616000039

#VanHusen #FashionForward #NewBeginnings #GratitudePost #FashionCelebration #prayagraj #allahabad #oknext #event #eventplanner